Tata Motors जल्द ला सकती है इलेक्ट्रिक नैनो
   Page 3 of 3  18-06-2016  
                
              
                          
                हालांकि ई-नैनो के इंजन और बाकी चीजों से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन तस्वीरें बताती हैं कि डिजाइन के मामले में यह मौजूदा नैनो जैसी ही होगी हालांकि इसके बॉडी स्ट्रक्चर में थोड़े से बदलाव देखने को मिलेंगे। मिल सकते हैं। फिलहाल देश में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक हैचबैक e2o और ई-वेरिटो सेडान मौजूद हैं। लेकिन ज्यादा कीमत और चार्जिंग स्टेशनों का बड़ा नेटवर्क न होने के कारण ऐसी कारों की मांग में तेजी नहीं आ रही है। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः ऐसी होगी Harley-Davidson की क्लच-लैस Electric Bike
  
				    
            


































