Tata Tiago: क्या बन पाएगी टाटा के लिए एक गेम चेंजर
   Page 6 of 7  15-06-2016  
                
              
                          
                इंजन 
                 
                 
                
                इस हैचबैक को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्प में उतारा गया है। बात करें इसके डीज़ल माॅडल की तो इसमें 1041सीसी का इंजन लगा है जो 69bhp की पावर के साथ 140Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस माॅडल का माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है जो सेगमेंट में सबसे बेहतर है। 
पेट्रोल माॅडल 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन के साथ है जो 84bhp की पावर के साथ 114Nm का टॉर्क देता है। माइलेज 23 किमी प्रति लीटर से ज्यादा है। रफ्तार पकड़ने में यह थोड़ा वक्त लेती है लेकिन प्रतियोगियों से ज्यादा पावरफुल और बेहतर ड्राइविंग कार है। डीज़ल इंजन का शोर थोडा परेशान कर सकता है। वनज भी काफी हल्का है।  
				    
            
   Tags :  Tata Tiago,  Iconic,  Indica,  Tata India,  Tiago,  Engine,  bhp,  Nm,  Car News
            
          

































