जल्दी फ्लोर पर आएंगी मारूति की ये कारें
Page 4 of 4 11-08-2016
मारूति सुजु़की इग्निस
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट वाली इग्निस कंपनी का एक खास प्रोजेक्ट है। अभी इस सेगमेंट में महिन्दा KUV100 इकलौती दावेदार है जो महानगरों में अच्छा परफाॅर्म कर रही है। इग्निस के आने से महिन्द्रा की इस कार को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस छोटी एसयूवी को पेट्रोल व डीज़ल दोनों आॅप्शन में उतारा जाएगा। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.3 लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा। आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स भी यहां मिलेगा। फीचर्स में ड्राइवर-पैसेन्जर एयरबैग, ABS, EBD जैसे फंक्शन स्टैण्डर्ड मिलेंगे। कीमत 5 लाख से 7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
यह भी पढेंः Renault Kwid 1.0 की बुकिंग शुरू, अगले महीने से होगी डिलिवरी


































