होंडा की यह कार हुई और भी सेफ, मिलेंगे ड्यूल एयरबैग
   Page 3 of 4  19-11-2016  
                
              
                          पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा जैज़ पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का i-VTEC इंजन लगा है, जो 90PS की पावर और 110Nm का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का i-DTEC इंजन दिया गया है, यह 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। पेट्रोल वेरिएंट में CVT आॅटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है।
   Tags :  Honda India,  Honda Jazz,  premium hatchback,  Airbag,  Hindi news,  Auto news
            
          

































