टाटा की यह कार देगी 100 किमी प्रति लीटर का माइलेज
   Page 3 of 6  29-10-2016  
                
              इस कार की डिजाइन यूनीक इंडियन ग्लोबल स्टाइल पर बेस्ड है। यहां पैनारोमिक रूफ यानि सीसे वाली छत, इलेक्ट्रिक ड्राइव, हैड्स फ्री बैटरी चार्ज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसके डोर सामान्य कारों की तरह ओपन नहीं होंगे। इसके दोनों गेट स्लाइल स्टाइल में खुलेंगे। इस स्टाइल वाली यह देश की पहली कार होगी।


































