Categories:HOME > Car > Luxury Car

Ferrari ने Launch की 3.88 करोड रुपए की 488 GTB

Ferrari ने Launch की 3.88 करोड रुपए की 488 GTB

फरारी (Ferrari) ने मच टॉक्ड 488 जीटीबी (488 GTB) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.88 करोड रुपए है। यह 488 जीटीबी कार (488 GTB Car) आयकनिक 458 इटेलिया (Iconic 458 Italia) की सक्सेसर है और कैलिफोर्निया टी (California T) के बाद रिसेंट टाइम में फरारी (Ferrari) का सैकंड टर्बोचार्ज्ड ऑफरिंग है।

488 जीटीबी (488 GTB) में एक ट्विन टर्बोचार्ज्ड 3.9 लीटर वी8 इंजन है, जो टोटल 661 होर्सेज (172 bhp पर लीटर ऑफ डिसप्लेसमेंट) चर्न आउट करने में कैपेबल है, जो आयकनिक 458 (Iconic 458) से 99 bhp ज्यादा है। माइटी इंजन से पॉवर 458 कार (458 Car) से रिवाइज्ड 7 स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स से मिलती है।

इसमें एक वेरिएबल टॉर्क मैनेजमेंट सिस्टम भी है, जो अपने रेव रेंज में मैसिव 760 Nm पीक टॉर्क लिनरली और पॉवरफुली अनलीश करता है। इसका ड्राई वेट 1370 Kg. है। 488 जीटीबी (488 GTB) 3 सैकंड में 100 Km/h और 8.3 सैकंड में अनबिलिवेबल 200 Km/h तक की रफ्तार पकडने में कैपेबल है।

प्रेडेसेसर की तुलना में 488 जीटीबी (488 GTB) में हूपिंग 50 पर्सेंट मोर डाउनफोर्स है। इसके फ्रंट में एफ1 इंस्पायर्ड डबल स्पॉइलर, कपल्ड विद एरो पिलर जो एअर को मोर क्विकली व इफेक्टिवली डाइवर्ट करता है, जैसे सेवेरल स्पेशल फीचर्स हैं। मोस्ट नोटेबल ब्लोन रियर स्पॉइलर के थ्रू रियर में एक्टिव एरोडायनेमिक्स का एडिशन है। साथ ही अंडरबोडी पर भी रिवर्क्ड किया गया है, जिसमें वोर्टेक्स जनरेर्ट्स का फीचर है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab