देश में लॉन्च हुई Ferrari GTC4Lusso, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
Page 1 of 3 02-08-2017
फेरारी ने अपनी एफएफ सुपरकार का रिपलेसमेंट वर्जन आज लॉन्च कर दिया है। इस नई स्पोर्ट्स कार का नाम है जीटीसी4लूसो, जो 2 सीटर कार है। इस तेज रफ्तार कार के 2 वेरिएंट देश में उतारे गए हैं। जीटीसीलूसो-टी की कीमत 4.2 करोड़ रूपए है जबकि टॉप वेरिंएट का दाम 5.2 करोड़ रूपए रखी गई है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम रखी गई है। इस कार की स्पीड का अंदाजा केवल इसकी हाई स्पीड से ही लगाया जा सकता है। जीटीसी4लूसो की टॉप स्पीड 335 किमी प्रति घंटा है। फेरारी कारों की रेंज में यह FF की जगह लेगी।
Tags : Ferrari GTC4Lusso, new launches, Hindi news, sports car
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































