देश में लॉन्च हुई Ferrari GTC4Lusso, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
Page 2 of 3 02-08-2017
जीटीसी4लूसो में FF वाला 6.3 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह दमदार और भारी इंजन 689पीएस की पावर के साथ 697एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। एफएफ की तुलना में यह इंजन 29पीएस की पावर व 14एनएम का टॉर्क अधिक जनरेट करने में सक्षम है। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप यहां दिया गया है और इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 3.4 सेकंड का समय लगेगा। इस मामले में यह FF से 0.4 सेकंड तेज होगी।
Tags : Ferrari GTC4Lusso, new launches, Hindi news, sports car
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































