Mercedes-Benz ने भी बढ़ाई कीमतें, एक जनवरी से लागू
   Page 2 of 3  16-12-2016  
                
              
                          इस संबंध में मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलैंड फोलगर ने बताया कि ग्राहकों के निवेश के संरक्षण के लिए हमारे पास अपने उत्पादों की कीमत बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। आपको बता दें मर्सिडीज़-बेंज कोई पहली कंपनी नहीं है जिसने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले टाटा मोटर्स, टोयोटा, हुंडई, निसान, रेनो और डटसन पहले ही अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर चुके हैं।
   Tags :  Mercedes-Benz India,  Price Hike,  New Year,  January,  Hindi News,  Auto News
            
          

































