लैम्बॉर्गिनी ने देश में उतारी अपनी नई हुराकेन स्पाईडर स्पोर्टस, कीमत 3.89 करोड़ रूपए
Page 2 of 4 05-05-2016
यह कार देखने में कंपनी की कंपनी की हुराकेन (Huracan)जैसी ही है, बस इसमें हार्ड रूफ की तरह कन्वर्टिबल फंक्शन दिया गया है। इसकी छत 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर भी बटन दबाकर खोला-बंद किया जा सकता है। छत को खुलने-बंद होने में केवल 17 सेकंड का वक्त लगेगा। इसके अलावा कोई खास बदलाव यहां देखने को नहीं मिलते।


































