ये हैं पिछले महीने की टॉप 10 बिकने वाली मोटरसाइकिलें
Page 2 of 2 23-05-2016
देश की नम्बर दो टू-व्हीलर कंपनी Honda के 2 मॉडल लिस्ट में हैं। Honda की 125cc सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक CB Shine छठें व ड्रीम आठवें नम्बर पर है। वहीं काफी समय बाद Bajaj की टॉप 10 लिस्ट में एंट्री हुई है। यह असर विक्रांत के लोहे से बनी 150cc V15 बाइक का है जिसने 10वें स्थान पर अपना कब्जा जमाया है। पांचवे नम्बर पर Bajaj CT है जिसे पिछले साल अप्रैल-2015 के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का लाभ मिला है। सातवें नम्बर पर Pulsar है। इसी लिस्ट में Royal Enfield भी शामिल है। Classic 350 इसमें नवां स्थान मिला है।
यह भी पढेंः माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें
सोर्सः गाडीवाडी
Tags : Hero Splendor, Hero, Honda, Bajaj
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































