Ford EcoSport का प्लेटिनम एडिशन लाॅन्च, कीमत जानें
Page 1 of 4 19-01-2017
फोर्ड ने अपनी पाॅपुलर काॅम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट का एक और एडिशन देश में लाॅन्च किया है। यह है Platinum Edition (प्लेटिनम एडिशन) जो केवल 1.0 लीटर बूस्टरजेट और 1.5 लीटर TDCi डीज़ल इंजन माॅडल के साथ मिलेगा। यह एक स्पेशल एडिशन कहा जा सकता है। प्लेटिनम एडिशन पेट्रोल की कीमत 10.39 लाख रूपए और डीज़ल की 10.69 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली रखी गई हैं।


































