मारूति सुजुकी दक्षिण डेयर में सुरेश-अश्विन और बाइक में नटराज को खिताब
   Page 3 of 3  24-07-2017  
                
              
                          दक्षिण डेयर की रैली भारत के दक्षिणी भाग से चलकर पश्चिम की ओर रूख किया और कोल्हापुर से लेकर पुणे, महाराष्ट्र तक का सफर तय किया। इस अवसर पर मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के विपणन उपाध्यक्ष तरुण गर्ग ने कहा कि पिछले 9 सालों में, दक्षिण डेयर का दायरा काफी बढ़ गया हैं और दक्षिण भारत में मोटरस्पोर्ट्स समुदाय में मजबूती से पैर रखने के काबिल बन गया है।


































