Triumph ने लॉन्च की Street Scrambler, दमदार है यह क्रूज़र
Page 2 of 3 29-08-2017
इस क्रूज़र को पूरी तरह आॅफ रोडिंग केे हिसाब से तैयार किया गया है। माचो लुक देने के लिए क्रोम फिनिश ड्यूल एग्जॉस्ट को इंजन के बीच से इस तरह फिट किया गया है कि पिछला हिस्सा काफी उठा हुआ लगे। सीट ड्यूल सीटिंग लुक में है लेकिन काफी अट्रेक्टिव व अग्रेसिव है। राउण्ड शेप हैडलैंप के साथ टायर्स में अलॉय की जगह रिम दिया है।


































