शुरू हुई 2017-Hyundai Verna की एडवांस बुकिंग, 22 को लॉन्च
Page 3 of 4 06-08-2017
नई वरना में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल VTVT इंजन मिलेगा, जो 123PS का पावर और 155Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का U2 CRDi VGT इंजन मिलेगा, जो 128PS का पावर और 260Nm का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।


































