Tata Motors का नया कार काॅन्सेप्ट है C-Cube
   Page 2 of 3  22-02-2017  
                
              .jpg) 
                          सी-क्यूब को कंपनी के नए टेमो ब्रांड के अंडर ही रखा गया है। बेसिकली यह 3 दरवाजों वाली कार है जिसे दो डोर और एक बूटडोर है। कनटेम्प्रली डिजाइन लिए इस कार के फ्रंट में चौड़ी स्माइली शेप ग्रिल, 2 एनोलाॅग हैडलैंप क्लस्टर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स व DRLs आदि दिखेंगे। नीचे की तरफ एयर इंटेक सेक्शन दिया है। बोनट का यू-शेप और उसपर क्रिज़ लाइनें इसे एक सुंदर कार का दर्जा देती है। इमेज को देखकर तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 2 सीटर कार होगी।
   Tags :  Tata Motors,  Tamo,  C-Cube,  Geneva Motors Show,  Futuro concept,  DRLs,  Hindi News,  Auto News
            
          

































