Datsun ने लाॅन्च किए Go व Go+ के Anniversary Edition
   Page 3 of 4  11-04-2017  
                
              
                          इन कारों के केबिन में एप कंट्रोल्ड मूड लाइटिंग दी गई है जो इसके ब्ल्यू इंटीरियर को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है। केबिन में सीटों, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियरबॉक्स और सेंट्रल कंसोल पर ब्लू कलर हाइलाइटर दी गई है। इन में एनिवर्सरी बैजिंग वाले फ्लोर मैट्स, आर्ट लैदर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रेडियो और USB कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा की-लेस एंट्री सिस्टम भी दिया गया है।


































