ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें
   Page 5 of 10  21-06-2017  
                
              
                          
                6. विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) 
                 
                 
                
                
मारूति सुजु़की की इस कार ने थोड़े कम समय में काफी नाम व पाॅपुलर्टी हासिल कर ली है। लगातार इस कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह कार पाॅपलर्टी व बिक्री दोनों में टाॅप पर है। मई, 2017 में 12,375 विटारा ब्रेज़ा बेची गई है जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 10,653 यूनिट था। कंपनी ने 16 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।


































