ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें
   Page 7 of 10  21-06-2017  
                
              
                          
                4. मारूति बलेनो (Maruti Baleno) 
                 
                 
                
                
मारूति सुजु़की की हाॅट व प्रिमियम हैचबैक बलेनो को इस लिस्ट में 4 स्थान मिला है। हालांकि कंपनी की ग्रोथ में 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। प्रोडक्शन कम होने से ऐसा हुआ है। मई, 2017 में बलेनो की 14,629 यूनिट बेची गई हैं जो अप्रैल में 17,530 यूनिट थी। हाल ही में खबर आई थी कि बलेनो की 2 लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं।


































