लाॅन्च को हुए केवल 6 दिन, बुकिंग 10 हजार के पार
   Page 5 of 5  20-01-2017  
                
              
                          इस कार को कंपनी की प्रिमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए बेचा जा रहा है। वहां से बेची जाने वाली कंपनी की यह तीसरी कार है। इससे पहले बलेनो और एस क्राॅस वहां पहले से मौजूद हैं। 2017-मारूति सियाज़ इस लिस्ट में जल्दी शामिल होगी। इग्निस की आॅन लाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। कंपनी की यह पहली ऐसी कार है जिसकी आॅनलाइन भी एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है।


































