AUDI ने लाॅन्च किया Q3 SUV का पेट्रोल माॅडल
   Page 3 of 4  30-03-2017  
                
              
                          लुक और केबिन का नजारा देखें तो यहां कोई नयापन नहीं दिखेगा। LED हैडलाइट्स के साथ सिंग्नेचर LED DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), 17 इंच के अलाॅय व्हील, पैनारोमिक सनरूफ आपको बाहर की तरह दिखाई देंगे। केबिन में लैदर अपोहस्ट्री, LED इंटीरियर लाइट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट/हिल डिसेंट असिस्ट, कलर्ड ड्राइवर इंफोर्मेंशन डिस्प्ले, वाॅइस रेकोग्नाइशन, क्रूज़ कंट्रोल और 6 एयरबैग यहां आपको मिलेंगे।
   Tags :  Audi Q3 Petrol,  Baby SUV,  New Launches,  Hindi News,  Auto News
            
          

































