कुछ ऐसी होगी Land Rover Velar SUV, जानें खास बातें …
   Page 1 of 5  08-03-2017  
                
               
                          इन दिनों क्राॅसओवर और छोटी एसयूवी का मार्केट दिन-ब-दिन जोर पकडता जा रहा है। यहां तक की लग्ज़री कार निर्माता कंपनियां भी अफाॅर्डेबल प्राइस टैग के साथ इस सेगमेंट में उतर रही हैं। इसी केटेगिरी में लैंड रोवर भी उतर रही है। कंपनी अपनी नई वेलर कार को ला रही है जो एक काॅम्पैक्ट एसयूवी है। इसे जगुआर एफ-पेस वाले प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है। देश में कंपनी की यह चैथी एसयूवी होगी जिसे अगले साल लाॅन्च किया जाने वाला है। इसे ईवोक और स्पोर्ट के बीच पोजिशन किया जाएगा। कीमत 80 लाख रूपए के करीब होगी। आइए जानते हैं इसकी कुछ और खास बातों पर ...
   Tags :  Land Rover,  Velar SUV,  Range Rover,  Luxury Cars,  Hindi news,  Auto News Hindi,  Review
            
          

































