शुरू हुई 2017-Discovery की एडवांस बुकिंग, लॉन्च अगस्त में
Page 1 of 4 31-07-2017
लैंड रोवर की डिस्कवरी एसयूवी का नया जनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हय डिस्कवरी का तीसरी जनरेशन का मॉडल है जबकि 1989 में लॉन्च होने के बाद 5 वर्जन उतारे जा चुके हैं। डिस्कवरी एसयूवी को इस बार पूरी तरह से नया लुक दिया गया है जबकि केबिन भी काफी अलग व लग्ज़री है। इस कार की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। लैंड रोवर की किसी भी डीलरशिप पर 3 लाख रूपए के एडवांस अमाउंट के साथ एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है। लॉन्च अगले महीने यानि अगस्त में होना है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































