Range Rover का नया नया स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत करोड़ों में
Page 1 of 3 28-07-2017
लैंड रोवर ने अपनी सबसे पॉपुलर मॉडल रेंज रोवर का एक नया स्पेशल वेरिएंट लॉन्च किया है। यह इस सीरीज़ का 15वां और तीसरा सबसे महंगा वेरिएंट है। इस नए वेरिएंट का नाम है एसवी-आॅटोबायोग्राफी डायनमिक जो एक एसयूवी है और AWD (आॅल व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ है। आपको बता दें कि जगुआर के इनहाउस ट्यूनिंग डिविजन स्पेशल व्हीकल आॅपरेशन के इंजीनियर्स ने इसे डिजाइन और तैयार किया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 2.79 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। सेगमेंट में मुकाबला पोर्श क्यान टर्बो एस और मर्सिडीज़ के दो मॉडल G63 और GLC63 से होगा।


































