Mercedes GLC का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च
Page 1 of 3 16-08-2017
मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी लग्ज़री सेलून GLC का नया सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है। स्वतंत्रता दिवस को और यादगार बनाने के लिए यह नया लिमिटेड एडिशन उतारा गया है। सेलिब्रेशन एडिशन को दो मॉडल सीरीज़ में उतारा गया है। पहला है GLC 220d सेलिब्रेशन एडिशन और दूसरा है GLC 300 सेलिब्रेशन एडिशन। शुरूआती कीमत 50.86 लाख रूपए रखी गई है जबकि टॉप मॉडल का दाम 51.25 लाख रूपए है। दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।


































