Mercedes ने लॉन्च किया GLA का नया अवतार, कीमत 30.65 लाख रूपए
   Page 4 of 4  08-07-2017  
                
              
                          2017-Mercedes GLA में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। GLA200 पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बाेचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 183PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। GLA 200d में 2.1 लीटर का इंजन लगा है। FWD (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) वर्जन में यह इंजन 136PS की पावर और 300Nm का टॉर्क, जबकि 4मैटिक AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) वर्जन में 172PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मशीन सेटअप को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
   Tags :  Mercedes GLA,  luxury cars,  Hindi news,  new launches,  Automobile news
            
          

































