Porsche Panamera 22 मार्च को होगी लाॅन्च
   Page 1 of 4  10-03-2017  
                
               
                          जर्मन की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी पोर्श अपनी नई कार पेनामेरा टर्बो को देश में उतारने जा रही है। यह कार 22 मार्च को लाॅन्च होनी है। यह एक स्पोर्ट्स कार और लग्ज़री सेलून का एक परफेक्ट काॅम्बिनेशन है। यह एक फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे पहले से डायनमिक और खूबसूरत बनाने की कोशिश की गई है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश


































