इस बाइक की कीमत है एक करोड़ से ज्यादा, जानना चाहेंगे
   Page 1 of 5  12-01-2017  
                
               
                          Ducati (डूकाटी) ने अपनी नई मोटरसाइकिल को देश में लाॅन्च किया है। यह एक सेक्सी स्पोर्ट्स बाइक है जिसे देखते ही आपकी गर्लफ्रेंड को छोड़कर इस बाइक पर आ जाएगा। यह एक स्पेशल एडिशन है जिसकी दुनियाभर में केवल 500 मोटरसाइकिलें ही तैयार होंगी। लेकिन इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने का सपना बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के लिए भी सपना बन कर रह सकता है। वजह है इस मोटरसाइकिल का दाम जो एक करोड़ रूपए से भी ज्यादा है। क्यों ... चौंक गए न! जी हां, हम सही कर रहे हैं। इस मोटरसाइकिल का दाम 1.12 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...


































