Tata Motors ने उठाया अपनी पहली Sports Car से पर्दा
Page 3 of 4 08-03-2017
केबिन की जानकारी फिलहाल कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन खास फीचर के तौर पर इस कार में सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सेंसर कंपनी को डेटा भेजेंगे जो चालक की आदतों के हिसाब से सुझाव देगी। यही नहीं आपका पसंदीदा खाना भी रेस्तरां में आॅर्डर कर सकेगी। फिलहाल यह तकनीक केवल स्पोर्ट्स कार के लिए ही है। इस तकनीक के सफल होने के बाद इसे अन्य पैसेन्जर कारों में भी इस्तेमाल किया गया है। माइक्रोसाॅफ्ट के साथ इस कार के रेसिंग गेम लाॅन्च किए जाने की भी योजना है।


































