नोटबंदी से उबरा कृषि बाजार, बढ़ी ट्रैक्टर्स की सेल
Page 3 of 4 10-02-2017

क्या है इस बढ़ोतरी की वजह और वह भी नोटबंदी के इस नाजुक समय पर, जबकि पूरी इंडस्ट्री पूरी तरह ढूबी हुई है। इसकी वजह है बेहतर मानसून, जो किसानों के चेहरों पर खुशहाली लाया है। कुछ ट्रैक्टर्स कंपनियों ने हवाले से बताया है कि एकाएक नोटबंदी के बाद नवम्बर में 14 प्रतिशत की गिरावट आई थी लेकिन फसल बोने का समय निकट आ गया है। इसके अलावा, अगले साल फिर से अच्छे मानसून की आस में यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा समाचार लाया है। यही वजह है कि दिसम्बर में यह बढ़त 7 प्रतिशत ग्रोथ पर आ गई और अभी तक के आंकड़े आपको बताने की कोई जरूरत नहीं है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Related Articles

महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
