Nissan Sunny Special Edition भारत में लॉन्च, ये है कीमत
 
                          
                फेस्टिव सीजर को देखते हुए निसान इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सिडान कार का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन ऑफ कार की कीमत 8.48 लाख रुपए है और इसमें बंच ऑफ कॉस्मैटिक अपडेट्स हैं। सनी स्पेशल एडिशन में एक ब्लैक रूफ रैप, न्यू बॉडी डिकैल्स और ब्लैक व्हील कवर्स विद न्यू रियर स्पोइलर्स हैं। कैबिन में सम फीचर एडिशंस हैं।  
                 
                 
                
                
कार निसान कनेक्ट से इक्विप्ड है और इसमें 6.2 इंच टचस्क्रीन एवीएन विद फोन मिररिंग फोर एनहेंस्ड इंफोटेनमेंट है। सनी में अब जियो फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, कफ्र्यू अलर्ट, नियरबाई पिट स्टॉप्स, लोकेट माई कार एंड शेयर माई कार लोकेशन जैसे फीचर्स हैं। ये वैल बींग ऑफ ड्राइवर्स के साथ सेफ्टी एंड कार सिक्योरिटी कंसंर्स को एड्रेस करते हैं। 
कीलैस एंट्री एंड पुश स्टॉप स्टार्ट वाया इंटेलीजेंट की और लीड मी टू कार हैं, जो पैसेंजर्स को गाइड करने के साथ कनविनिएंस फीचर्स एड करते हैं। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सेल्स हरदीप सिंह बरार ने कहा कि निसान सनी हमारी फ्लैगशिप सिडना है और ओवर द ईयर्स इसने इमेंस कस्टमर लोयल्टी एंजॉय किया है। 
हम सनी स्पेशल एडिशन को प्रजेंट कर प्राउड फील कर रहे हैं। एम्बोइडमेंट ऑफ दिस कस्टमर सेंट्रिक प्रॉडक्ट फिलोसोफी, स्मार्ट टेक्नोलोजिकल अपग्रेड्स एंड बेस्ट इन क्लास स्पेसियस इंटीरियर्स इसे परफेक्ट कार बनाते हैं, जो कस्टमर्स सोफिस्टिकेटेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए देख रहे हैं।


































