रेनो कैप्चर SUV नए वेरिएंट में लॉन्च, कीमत 9.99 लाख!
 
                          
                नई दिल्ली। 
फ्रांससी बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो (रेनॉल्ट) ने कैप्चर एसयूवी को
 नए वेरिएंट रेड शेड के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लैक फिनिश्ड रूफ में लॉन्च किया 
है।  
                 
                 
                
                
देखने में गाड़ी काफी शानदार नजर आ रही है। बता दें कि गाड़ी में 
आरएक्सटी पेट्रोल, आरएक्सटी डीजल और प्लाटिन डीजल वेरिएंट्स में रूफ रेल्स 
फीचर शामिल है। इन मॉडल में कई नए प्रीमियम फीचर्स भी आपको देखने को 
मिलेंगे। इन मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस लिस्ट के बारे में विस्तार
 से जानते हैं।
रेनो कैप्चर एसयूवी की कीमत...
रेनो कंपनी
 की इस नई कार कैप्चर की कीमत 9.99 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.25 
लाख रुपए कंपनी ने तय की है। बता दे, रेनो कंपनी द्वारा कैप्चर एसयूवी 
गाड़ी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 
यह इंजन 5600 आरपीएम पर 104 
बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 142एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है
 और 1.5 लीटर डीजल इंजन में 4000 आरपीएम पर 108 बीएचपी की पावर और 1750 
आरपीएम पर 240 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 
रेनो कैप्चर एसयूवी के फीचर...


































