जनवरी से कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाएगा टाटा मोटर्स
Page 1 of 1 22-12-2020
मुम्बई । ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स ने 1 जनवरी, 2021 से
कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कम्पनी के मुताबिक
कच्चे माल और अन्य मदों में कीमत की वृद्धि, फोरेक्स का प्रभाव और बीएस6
नार्म पर ट्रांजिशन के कारण वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ है।
टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह एम एंड एचसीवी, आई एंड एलसीबी तथा बसों की कीमतें बढ़ाने जा रहा है।
कम्पनी ने कहा है कि कीमत में वास्तविक वृद्धि खास मॉडल और फुएल टाइप पर निर्भर करेगा। (आईएएनएस)
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































