हीरो विडा ई-स्कूटर की रिकॉर्डतोड़ बिक्री, साल खत्म होने से पहले 1 लाख यूनिट पार
हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने इस वर्ष ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी कल्पना कंपनी कई सालों से कर रही थी। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तेजी से बढ़ती मांग के बीच Vida ने 2025 में नया मील का पत्थर छू लिया है। साल खत्म होने से पहले ही इसके ई-स्कूटरों की बिक्री एक लाख यूनिट के पार पहुंच गई, जो किसी भी भारतीय ईवी ब्रांड के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। खास बात यह है कि Vida स्कूटर की शुरुआती कीमत मात्र ₹44,990 से शुरू होती है, जिसने आम ग्राहकों को बड़ी संख्या में अपनी ओर खींचा है। बिक्री में उछाल ने बदल दिया पूरा खेल Vida की शुरुआत 2025 में भले ही सामान्य रही हो, लेकिन साल के मध्य तक इसकी बिक्री ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली। जनवरी में जहां 1,600 से थोड़ी अधिक यूनिटें बिकीं, वहीं मार्च आते-आते आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा और जून तक हर महीने छह से सात हजार यूनिट की बिक्री का औसत बनने लगा। साल का टर्निंग पॉइंट जुलाई में आया, जब Vida ने पहली बार दस हज़ार से अधिक यूनिट बेचीं। इसके बाद अगले पाँच महीनों तक लगातार 10,000+ क्लब में बने रहना इस बात का संकेत था कि ब्रांड अब तेजी से भारतीय ईवी उपभोक्ताओं की पसंद बन रहा है। अक्टूबर Vida के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब 16,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई। यह Vida ब्रांड के इतिहास का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नवंबर में भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा और Vida ने ओला जैसे बड़े प्लेयर्स को पछाड़ते हुए मार्केट रैंकिंग में चौथी पोजिशन हासिल कर ली। VX2 मॉडल बना गेमचेंजर 2025 में Vida की ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ा हाथ इसके नए मॉडल Vida VX2 का रहा। जुलाई में लॉन्च हुआ यह मॉडल भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसका डिजाइन पारंपरिक पेट्रोल स्कूटर जैसा रखा गया है, जिससे हर वर्ग के ग्राहक इससे आसानी से जुड़ पा रहे हैं। सबसे खास फीचर इसका Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल है। इसमें ग्राहक स्कूटर की कीमत कम देने के बदले बैटरी को सब्सक्रिप्शन के आधार पर ले सकते हैं। इस मॉडल ने VX2 को भारत के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल कर दिया और बजट सेगमेंट के खरीदारों के लिए इसे बेहद आकर्षक बना दिया। मार्केट शेयर में भी बड़ी छलांग तेजी से बढ़ती बिक्री का असर सीधे मार्केट शेयर पर दिखाई दिया। 2025 में Vida का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 8% तक पहुंच गया है, जो इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उसकी मजबूत मौजूदगी का संकेत देता है। हीरो मोटोकॉर्प की यह ईवी ब्रांड अब देश के प्रमुख ईवी निर्माताओं की सूची में तेज़ी से ऊपर चढ़ रही है और आने वाले समय में इसके और बड़े आंकड़े सामने आने की उम्मीद है। भारत जैसे तेजी से बदलते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में Vida का यह प्रदर्शन न केवल हीरो मोटोकॉर्प के लिए बल्कि पूरे ईवी सेक्टर के लिए नई दिशा का संकेत देता है। ब्रांड की आक्रामक कीमत, नए मॉडल और लगातार बढ़ती स्वीकार्यता इसे आने वाले वर्षों में भी रफ्तार देने वाली है।


































