नए अवतार में आई हुंडई i20, ब्लैक-आउट स्टाइल और स्पोर्टी फीचर्स से लैस; कीमत बस 9.15 लाख से शुरू

हुंडई ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक i20 का नया और स्टाइलिश नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह स्पेशल एडिशन न केवल स्टाइल में पहले से ज्यादा बोल्ड है, बल्कि इसकी स्पोर्टी अपील युवाओं को खासा लुभा रही है। इस नए वर्जन में डार्क थीम और ब्लैक आउट एलिमेंट्स के जरिए गाड़ी को एक अग्रेसिव और प्रीमियम लुक दिया गया है, जो खासकर Gen-Z और स्पोर्टी डिज़ाइन पसंद करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। हुंडई i20 नाइट एडिशन को Sportz (O) और Asta (O) वैरिएंट्स में पेश किया गया है, वहीं इसका और भी दमदार वर्जन i20 N Line नाइट एडिशन के रूप में N8 और N10 ट्रिम्स में उपलब्ध है। i20 N Line Knight Edition की शुरुआती कीमत 11.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार के एक्सटीरियर में ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, स्किड प्लेट्स, ब्लैक साइड सिल गार्निश, ब्लैक ORVMs और मैट ब्लैक हुंडई लोगो जैसे कई एलीमेंट्स दिए गए हैं। रियर स्पॉइलर, रेड ब्रेक कैलिपर्स और एक्सक्लूसिव नाइट एडिशन बैज इसे एक खास पहचान देते हैं। इसका इंटीरियर भी खासा प्रीमियम रखा गया है, जहां ऑल-ब्लैक केबिन के साथ ब्रास इंसर्ट्स और सीट्स पर ब्रास हाइलाइट्स मिलती हैं, जो इसे एक परिष्कृत स्पोर्टी फील देती हैं। हालांकि इसमें मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। i20 में पहले जैसा ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। वहीं i20 N Line में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। यह नाइट एडिशन स्पेशल तौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी हैचबैक में दमदार लुक, एडवांस फीचर्स और यूनीक स्टाइल की तलाश करते हैं। इसका डार्क स्टाइल और स्पोर्टी लुक निश्चित तौर पर सड़क पर इसे भीड़ से अलग बनाता है।