महिंद्रा का बड़ा ऐलान: E20 पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर भी मिलेगी पूरी वारंटी, ग्राहकों को मिली राहत

भारत सरकार द्वारा 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के बाद कई वाहन मालिकों के मन में गाड़ी की परफॉर्मेंस और वारंटी को लेकर सवाल उठ रहे थे। इन्हीं चिंताओं को दूर करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि E20 फ्यूल भरने पर भी उसकी गाड़ियों की पूरी वारंटी मान्य रहेगी और ग्राहक बिना चिंता के अपनी कारों में यह फ्यूल भरवा सकते हैं। महिंद्रा ने ग्राहकों और डीलरों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 1 अप्रैल 2025 के बाद बने सभी वाहन खास तौर पर E20 फ्यूल के लिए कैलिब्रेट किए गए हैं। इसका मतलब है कि इन गाड़ियों में एक्सेलरेशन और माइलेज पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। वहीं, 1 अप्रैल 2025 से पहले बने वाहन भी E20 पर सुरक्षित रूप से चलाए जा सकते हैं, हालांकि ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार माइलेज या पिकअप में हल्का अंतर देखा जा सकता है। कंपनी ने यह भी भरोसा दिलाया है कि यदि E20 फ्यूल के इस्तेमाल से गाड़ी में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वह कंपनी द्वारा दी गई वारंटी के दायरे में कवर की जाएगी। महिंद्रा का कहना है कि वह सरकार की वैकल्पिक ईंधन से जुड़ी पहलों का हमेशा समर्थन करती रही है और ऐसे नवाचारों से टिकाऊ भविष्य के निर्माण में योगदान दे रही है। E20 पेट्रोल दरअसल 80 प्रतिशत पेट्रोल और 20 प्रतिशत एथेनॉल का मिश्रण है। सरकार का लक्ष्य है कि इससे आयातित तेल पर निर्भरता कम हो और पर्यावरण के लिए स्वच्छ विकल्प उपलब्ध हो। हालांकि, कई वाहन मालिकों का दावा है कि E20 फ्यूल से माइलेज 15-20 प्रतिशत तक घट सकता है और एथेनॉल के जंग लगने वाले गुण लंबे समय में इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दूसरी ओर, सरकारी परीक्षण एजेंसियों के अनुसार E20 से माइलेज में केवल 1-2 प्रतिशत तक ही गिरावट आती है, जो सामान्य मानी जाती है। महिंद्रा की यह घोषणा मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ नए खरीदारों को भी भरोसा देगी कि वे E20-अनुकूल वाहन बिना किसी हिचक के खरीद सकते हैं। यह कदम कंपनी की जिम्मेदार छवि को मजबूत करता है और दिखाता है कि महिंद्रा अपने ग्राहकों की जरूरतों व चिंताओं को गंभीरता से लेती है।
Related Articles

महिंद्रा का बड़ा ऐलान: E20 पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर भी मिलेगी पूरी वारंटी, ग्राहकों को मिली राहत
