Categories:HOME > Car >

मार्केट में तहलका मचाने आ रही मारुति और महिंद्रा की दो नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कब होगी लॉन्चिंग

मार्केट में तहलका मचाने आ रही मारुति और महिंद्रा की दो नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए कब होगी लॉन्चिंग

साल 2025 की पहली छमाही में भारत में हाइब्रिड कारों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बिक्री के मामले में इलेक्ट्रिक वाहनों को पछाड़ दिया है। 52,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकने के साथ हाइब्रिड सेगमेंट ने 62.5% की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। इस समय टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स 81% मार्केट शेयर के साथ इस सेगमेंट की निर्विवाद लीडर है। लेकिन अब इस सेगमेंट में जल्द ही दो बड़ी कंपनियां, मारुति सुजुकी और महिंद्रा, अपनी किफायती हाइब्रिड SUV मॉडल्स के साथ एंट्री करने जा रही हैं, जो टोयोटा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। दोनों कंपनियां साल 2026 में अपनी पहली कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स हाइब्रिड: दमदार तकनीक के साथ किफायती विकल्प मारुति सुजुकी ने भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा दिए हैं और कंपनी अपनी इन-हाउस डेवलप की गई सीरीज हाइब्रिड पावरट्रेन को पहली बार Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के माध्यम से पेश करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हाइब्रिड वेरिएंट में नया Z12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल होगा, जिसे बैटरी के साथ जोड़ा जाएगा जो फ्रंट व्हील्स को पावर देगा। इसमें 1.5kWh से 2kWh क्षमता वाला बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर होगा। डिजाइन और इंटीरियर मौजूदा पेट्रोल वर्जन के जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें 'हाइब्रिड' बैजिंग और कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। Fronx Hybrid को साल 2026 में बाजार में उतारे जाने की योजना है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को एक किफायती, ईंधन दक्ष और पर्यावरण अनुकूल विकल्प देना है। महिंद्रा XUV 3XO हाइब्रिड: नई तकनीक के साथ कॉम्पैक्ट SUV में उतरने की तैयारी महिंद्रा भी अब हाइब्रिड सेगमेंट में अपने पैर जमाने को तैयार है। XUV 3XO हाइब्रिड, कंपनी की पहली हाइब्रिड SUV मानी जा रही है जो 2026 में लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ एडवांस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। XUV 3XO पहले ही अपने आधुनिक डिजाइन और फीचर्स के कारण चर्चा में है, और हाइब्रिड वर्जन के जुड़ने से यह और भी खास बनने वाला है। माना जा रहा है कि महिंद्रा इसे आकर्षक कीमत और बेहतर माइलेज के साथ पेश करेगी, जिससे यह मिड-सेगमेंट ग्राहकों को सीधे टारगेट कर सके। टोयोटा को मिलेगी कड़ी टक्कर? इस समय हाइब्रिड सेगमेंट में टोयोटा की बादशाहत बरकरार है, लेकिन मारुति और महिंद्रा की एंट्री इस समीकरण को बदल सकती है। दोनों ही कंपनियां भारत के ऑटो सेक्टर में विश्वास और बिक्री के बड़े नाम हैं। किफायती दाम, मजबूत नेटवर्क और ब्रांड वैल्यू के बल पर ये दोनों हाइब्रिड सेगमेंट में गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। क्या कहते हैं जानकार? ऑटो एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर मारुति और महिंद्रा अपने हाइब्रिड मॉडल्स को आक्रामक कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ उतारते हैं तो 2026 में टोयोटा के लिए चुनौती जरूर खड़ी हो सकती है। साथ ही, भारत में EV इंफ्रास्ट्रक्चर की सीमित पहुंच को देखते हुए हाइब्रिड गाड़ियां एक मजबूत विकल्प बन सकती हैं। साल 2026 भारत के ऑटो बाजार के लिए नई दिशा तय करने वाला साल हो सकता है। मारुति की फ्रोंक्स हाइब्रिड और महिंद्रा की XUV 3XO हाइब्रिड न केवल बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगी, बल्कि ग्राहकों को एक व्यवहारिक और फ्यूल एफिशिएंट विकल्प भी प्रदान करेंगी। अब देखना यह है कि क्या ये दोनों ब्रांड टोयोटा के वर्चस्व को चुनौती देने में सफल हो पाती हैं या नहीं।

@अगर कार का विंडशेड वाशर हो जाए जाम....... ये करें उपाय

Tags : Maruti, Mahindra

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab