6 सितम्बर को भारत में लॉन्च होंगी VinFast VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी

वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भारत में अपने पहले कदम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी 6 सितम्बर 2025 को अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी— VF6 और VF7—को भारतीय बाजार में पेश करेगी। इन दोनों मॉडलों को सबसे पहले इस वर्ष फरवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। कंपनी ने 15 जुलाई से इनकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी। ग्राहक 21,000 रुपये की रिफंडेबल राशि जमा करके ऑनलाइन या अधिकृत शोरूम के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन गाड़ियों का बाजार में प्रवेश कंपनी के तूतीकोरिन (तमिलनाडु) संयंत्र के उद्घाटन के साथ ही जोड़ा गया है, जिसकी शुरुआत अगस्त में हुई। इसके बाद जल्द ही डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। भारतीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम विकल्प VF6 और VF7 को खासतौर पर उन भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान की तलाश में हैं। इन कारों की सबसे बड़ी खासियत है प्रतिस्पर्धी रेंज, आकर्षक डिज़ाइन और एडवांस्ड तकनीक। दोनों एसयूवी लेवल-2 ADAS फीचर्स और पैनोरमिक ग्लास रूफ से लैस हैं। नेटवर्क और साझेदारियां भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए विनफास्ट 3S (सेल्स, सर्विस, स्पेयर्स) नेटवर्क तैयार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 13 डीलरों से साझेदारी कर 27 शहरों में 32 शोरूम खोलने की योजना बनाई है। इसमें दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहर शामिल होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने रोडग्रिड, myTVS और ग्लोबल अश्योर जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर देशभर में चार्जिंग और आफ्टर-सेल्स सेवाओं का नेटवर्क विकसित करने की योजना बनाई है। इस साझेदारी में AI-आधारित डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल सपोर्ट की सुविधा भी शामिल होगी। वहीं BatX Energies के साथ करार करके कंपनी पुराने ईवी बैटरी के पुनर्चक्रण और धातु पुनर्प्राप्ति पर आधारित सर्कुलर बैटरी इकोसिस्टम तैयार करेगी। तमिलनाडु स्थित 500 करोड़ रुपये की लागत से बने विनफास्ट के कारखाने की क्षमता सालाना 1.5 लाख वाहन बनाने की होगी और यह संयंत्र पूरी तरह चालू होने पर करीब 3,500 प्रत्यक्ष नौकरियां भी उपलब्ध कराएगा। VinFast VF6: मुख्य आकर्षण VF6 को कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी माना जा रहा है। इसका आकार 4,241 मिमी लंबा, 1,834 मिमी चौड़ा और 1,580 मिमी ऊंचा है, जबकि व्हीलबेस 2,730 मिमी का है। यह सीधे तौर पर आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा Curvv.ev को टक्कर देगी। • इंजन विकल्प: o इको वेरिएंट – 174hp, 250Nm टॉर्क, 59.6kWh बैटरी, 399 किमी तक की रेंज (WLTP) o प्लस वेरिएंट – 201hp, 310Nm टॉर्क, समान बैटरी, 381 किमी तक की रेंज (WLTP) • प्रदर्शन: 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 8.89 सेकेंड में पकड़ती है। • इंटीरियर: 12.9 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, वेगन लेदर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले। • सुरक्षा: 7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ओटीए अपडेट्स जैसी सुविधाएं। VinFast VF7: मुख्य आकर्षण VF6 के ऊपर स्थित VF7 एक बड़ी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसका आकार 4,545 मिमी लंबा, 1,890 मिमी चौड़ा और 1,636 मिमी ऊंचा है। इसका व्हीलबेस 2,840 मिमी का है। इंजन विकल्प: इको वेरिएंट (FWD) – 201hp, 310Nm, 450 किमी तक की रेंज, 0–100 किमी/घंटा 9.5 सेकेंड प्लस वेरिएंट (AWD) – 348hp, 500Nm, 431 किमी तक की रेंज, 0–100 किमी/घंटा 5.8 सेकेंड इंटीरियर: 12.9 इंच (इको) और 15 इंच (प्लस) टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, वेगन लेदर सीटें, पैनोरमिक रूफ और उन्नत एयर प्यूरीफायर। कनेक्टिविटी: मोबाइल ऐप आधारित कंट्रोल, लाइव ट्रैकिंग, सिक्योरिटी अलर्ट और एक्सक्लूसिव मोड्स (कैम्प, पेट, वॉश, वॉलेट)। सुरक्षा: लेवल-2 ADAS, 7 एयरबैग (ड्राइवर नीड एयरबैग सहित), रोलओवर मिटिगेशन, 360-डिग्री कैमरा और ऑटो हाई बीम। भारत में इन दोनों एसयूवी की लॉन्चिंग से इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने वाली है।