VINFAST
भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाज़ार में अपनी पहली दस्तक के लिए वियतनामी ऑटोमोबाइल
वियतनामी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता विनफ़ास्ट ने भारत में अपने लॉन्च से पहले ही बाज़ार
विनफास्ट इंडिया ने अपने तमिलनाडु में नए ईवी (Electric Vehicle) और बैटरी प्लांट के लिए निर्माण कार्यों की शुरुआत को तय समय से छह महीने पहले करने की घोषणा की है। यह सुविधा थूथुकुडी इंडस्ट्रियल एक्स्टेंशन पार्क (SIPCOT) के भीतर 400 एकड़ के क्षेत्र पर स्थापित हो रही है।