Categories:HOME > Car >

अगस्त में लॉन्च होंगी VinFast VF6 और VF7, 21,000 में शुरू हुई बुकिंग, तमिलनाडु में होगा निर्माण

अगस्त में लॉन्च होंगी VinFast VF6 और VF7, 21,000 में शुरू हुई बुकिंग, तमिलनाडु में होगा निर्माण

भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाज़ार में अपनी पहली दस्तक के लिए वियतनामी ऑटोमोबाइल ब्रांड VinFast पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUV के लिए भारत में प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है, जिसकी आधिकारिक लॉन्चिंग अगस्त 2025 में की जाएगी। महज़ ₹21,000 में बुकिंग की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है, जो कंपनी की वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप्स पर जाकर कर सकते हैं। प्रीमियम फीचर्स और वैरिएंट्स की भरमार VinFast ने VF6 और VF7 को ऐसे फीचर्स के साथ पेश किया है जो उन्हें मौजूदा कॉम्पिटिटर्स के मुक़ाबले कहीं ज्यादा स्मार्ट और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली बनाते हैं। VF 6 VF 6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे दो वेरिएंट्स – अर्थ (Eco) और विंड (Plus) में पेश किया गया है। इसमें 59.6kWh की बैटरी लगी है जो 201bhp की पावर पैदा करती है। इसके प्रमुख फीचर्स में लेवल-2 ADAS, पैनरॉमिक सनरूफ़, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और एक शानदार प्रिमियम इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। VinFast VF6 खासतौर पर Hyundai Creta EV को टक्कर देने के लिए तैयार की गई है और मिड-साइज़ ईवी सेगमेंट में एक स्टाइलिश और तकनीकी रूप से समृद्ध विकल्प के रूप में सामने आती है। VF 7 वहीं, VF 7 को कंपनी ने इससे एक कदम आगे रखते हुए तीन वेरिएंट्स – अर्थ, विंड और स्काई – में लाने की योजना बनाई है। इसमें 75.3kWh की बड़ी बैटरी दी गई है जो इसकी रेंज और परफॉर्मेंस दोनों को और अधिक बेहतर बनाती है। VF7 को आकार और फीचर्स के लिहाज़ से VF6 से ऊपर रखा गया है और इसे लंबी दूरी की यात्रा पसंद करने वाले प्रीमियम खरीदारों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह एसयूवी VinFast के पोर्टफोलियो में एक प्रीमियम फ्लैगशिप के रूप में भारतीय बाजार में अपनी खास जगह बनाएगी। तमिलनाडु प्लांट से होगा निर्माण इन इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण VinFast के आगामी तमिलनाडु के तूतीकोरिन (थूथुकुडी) स्थित प्लांट में किया जाएगा। इस प्लांट के चालू होने से न केवल भारत में उत्पादन को बल मिलेगा, बल्कि मेक इन इंडिया विज़न को भी समर्थन मिलेगा। कंपनी यहीं से आने वाले वर्षों में अपने अन्य EV मॉडल्स का निर्माण भी कर सकती है। भारत मोबिलिटी एक्सपो में हुई थी पहली झलक VF 6 और VF 7 को भारत में पहली बार 2025 के इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके बाद से इन दोनों मॉडल्स को लेकर ऑटो इंडस्ट्री में काफी चर्चा रही है। अब इनकी बुकिंग खुलने के साथ ही ग्राहकों में दिलचस्पी और बढ़ने की संभावना है। डीलर नेटवर्क के माध्यम से पहुँच सुनिश्चित जैसा कि पहले बताया गया है, VinFast ने देशभर के 13 डीलर ग्रुप्स के साथ साझेदारी की है और 27 शहरों में 32 डीलरशिप्स पर इन एसयूवी की बिक्री और सर्विस की व्यवस्था सुनिश्चित की है। यह रणनीति कंपनी को व्यापक पहुंच और भरोसेमंद ग्राहक सेवा देने में मदद करेगी। क्या कहता है ये लॉन्च EV बाज़ार के लिए VF6 और VF7 की लॉन्चिंग के साथ, VinFast भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में एक मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है। एक तरफ जहां कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी, लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन की पेशकश कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी आक्रामक प्राइसिंग और प्री-बुकिंग मॉडल ग्राहकों को लुभाने में सफल हो सकता है।

@कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...

Tags : VinFast,

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab