टाटा मोटर्स ने फ्लीट और कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से Xpres सेडान रेंज का बड़ा विस्तार किया है...
KTM इंडिया ने भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल KTM 160 ड्यूक को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,84,998 रुपये रखी गई है। इस साल की शुरुआत में KTM 125 ड्यूक के बंद होने के बाद अब 160 ड्यूक, ड्यूक फैमिली की सबसे सस्ती और शुरुआती मॉडल बन गई है। कंपनी का मानना है कि यह बाइक युवा राइडर्स के साथ-साथ अपग्रेड की तलाश में बैठे ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी...