Categories:HOME > Car > Compact Car

Honda BR-V को मिली 9 हजार बुकिंग,  60 दिन का हुआ वेटिंग पीरियड

Honda BR-V को मिली 9 हजार बुकिंग,  60 दिन का हुआ वेटिंग पीरियड<br>

फीचर्स व कम्फर्ट की बात को नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो इंजन और स्पेस के मामले में यह अपने प्रतियोगियों से काफी बेहतर है। होंडा BR-V में 1.5 लीटर पेट्रोल और इतना ही डीज़ल इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन जहां 119 पीएस और टॉर्क 145 एनएम जनरेट करता है, वहीं डीज़ल इंजन की पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। माइलेज भी इस कार का अन्य से काफी बेहतर है। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि डीज़ल का 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab