Toyota India ने उतारे इटिओस और लीवा के अपडेट वर्जन
   Page 2 of 4  14-09-2016  
                
              
                          एक्सटीरियर में बदलावों की बात करें तो यहां नया फ्रंट बंपर, V-शेप ग्रिल और टाॅप वेरिएंट में नए अलाॅय व्हील देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। डिजिटल टेकोमीटर एक नया अपडेट कहा जा सकता है, वहीं डैशबोर्ड पहले के मुकाबले थोड़ा फ्रेश लुक में है। कंपनी का दावा है कि कार की पिछली सीट पर काफी काम किया गया है। इसके अलावा, NVH लेवल पहले से 7 प्रतिशत अधिक बेहतर है।


































