Bike Special: 50-60 हजार रूपए के अंदर वाली बाइक-पार्ट II
10. हीरो स्प्लैंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart)
हीरो मोटोकाॅर्प की नई सनसनी है स्प्लैंडर आईस्मार्ट। यह 100cc बाइक है जिसे ड्यूल कलर स्कीम के साथ उतारा गया है। यह रेड-सिल्वर, ब्लैक-सिल्वर, ब्लू-सिल्वर और ग्रीन-सिल्वर कलर पेंट के साथ उपलब्ध है। इसमें आई3एस टेकनोलाॅजी दी गई है जिससे टैªफिक में 10 सैकेंड के बाद इंजन अपने आप आॅफ हो जाता है और केवल क्लच दबाने से स्टार्ट भी हो जाता है। यह टेकनोलाॅजी माइलेज बढ़ाने में सहायक है। इसके अलावा, एएचओ (आॅलटाइम हैडलैंप आॅन) तकनीक भी यहां दी गई है। स्पोक व अलाॅय दोनों आॅप्शन वेरिएंट में यह मौजूद है। टाॅप वेरिएंट का दाम 64,281 रूपए है।
इंजन - 97.2cc ओएचसी, एयरकूल्ड
पावर - 7.7cc
टाॅप स्पीड - 87 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज - 92 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत - 56,995 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































