देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें
 
                          
                बजाज V15 
                 
                 
                
                
बजाज V15 को आॅटो सेगमेंट की नई सनसनी कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। आईएनएस विक्रांत के इस्पात से तैयार इस बाइक के फ्यूल टेंक पर विक्रांत का लोगो तो लगा ही है, साथ ही इस बाइक से देशभक्ति की भावना भी जुड़ गई है। थोड़े ही समय में इस बाइक ने पाॅपुलर्टी की सभी हदों को पार कर लिया है। लाॅन्च के केवल 9 महीनों में करीब 1.60 लाख V15 अब तक बिक चुकी हैं। अग्रेसिव क्रूज़र कम प्रिमियम इस बाइक में सीट काउल भी दिया गया है जो एक स्पोर्टस बाइक की पहचान है। जरूरत पड़ने पर इसे हटाकर प्रिमियम लुक भी दिया जा सकता है। इस बाइक में 149.5cc का इंजन लगा है। माइलेज 70 का बताया गया है जबकि टाॅप स्पीड 109 किमी प्रति घंटा है। दाम 70,756 रूपए (एक्सशोरूम) है।
  
				    
            


































