कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....
   Page 3 of 5  13-10-2016  
                
               
                          अब अपने मुद्दे पर वापिस आते हैं। आपको यह तो पता ही होगा कि जिस पेट्रोल पंप से आप फ्यूल रिफिल कराते हैं, वहां उस पेट्रोल पंप की खुद की तो कोई रिफाइनरी होगी नहीं। ऐसा उक्त तीनों कंपनियों के पेट्रोल पंप के साथ ही है। रिफाइनरी करीब-करीब एक ही जगह होती है (जैसेकि कोयंबटूर), जिनका टाइअप उक्त पेट्रोल पंप के साथ होता है। इन्हीं कंपनियों की मदद से फ्यूल वाहनों द्वारा पेट्रोल पंपों तक पहुंचाया जाता है। यही प्रक्रिया डीज़ल के साथ भी होती है।
   Tags :  Petrol,  Fuel,  Mileage,  Speed,  Bharat Petroleum,  Indian Oil,  Hindustan Petroleum
            
          

































