कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....
   Page 5 of 5  13-10-2016  
                
               
                          
                अगर आपकी कार या बाइक की औसत स्पीड 40 से 60 किमी प्रति घंटा होगी तो निश्चित रूप से उसका माइलेज अच्छा आएगा। भीड़भाड़ और हाइवे वाले इलाकों में भी माइलेज अलग-अलग होगा। आजकल फ्यूल सेल्समैन की कारसतानियों की खबरें भी काफी मिल रही हैं, ऐसे में माइलेज कम होने की यह भी एक वजह हो सकती है। बेहतर होगा कि आप फ्यूल रिफिल कराते समय मशीन में शून्य जरूर देखें, साथ ही सेल्समैन के हाथों की हरकतों पर भी नज़र रखें। इन सभी बातों पर अमल करें तो निश्चित रूप से आपकी बाइक व कार का माइलेज बेहतर होता नज़र आएगा। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः स्टंट के शौकिनों के लिए कुछ खास हैं यें बाइक
  
				    
            
   Tags :  Petrol,  Fuel,  Mileage,  Speed,  Bharat Petroleum,  Indian Oil,  Hindustan Petroleum
            
          

































