Categories:HOME > Car > Economy Car

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की अर्टिगा लिमिटेड एडिशन कार

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की अर्टिगा लिमिटेड एडिशन कार

मारुति सुजुकी ने नया अर्टिगा लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया। सिर्फ मिड वेरिएंट्स वीएक्सआई व वीडीआई ट्रिम्स में अवलेबल लिमिटेड एडिशन मॉडल्स में पेट्रोल वर्जन की प्राइस 7.79 लाख और डीजल की 9.71 लाख रुपए है (एक्स शोरूम, दिल्ली)। मारुति सुजुकी अर्टिगा लिमिटेड एडिशन में कुछ नए कॉस्मैटिक अपडेट्स, अलॉय व्हील्स और नया डुअल टोन इंटीरियर हैं। इंटरेस्टिंगली यह सेम लिमिटेड एडिशन अर्टिगा है, जिसे फरवरी 2017 में इंट्रोड्यूस किया गया था।

इसके सभी फीचर्स आइडेंटिकल हैं। यह लार्जली स्टैंडर्ड वर्जन के सिमिलर है। इसमें टॉप एंड मॉडल्स से कुछ माइनर कॉस्मेटिक एडिशंस पिक किए गए हैं। उदाहरण के लिए फोगलैम्प्स के लिए क्रोम गार्निश, स्टील व्हील्स के बजाय ट्विन 5 स्पोक अलॉय व्हील्स, रियर रूप माउंटेड स्पोइलर और ऑफ कोर्स टेलगेट पर लिमिटेड एडिशन बेजिंग। इस कार को तीन बॉडी कलर ऑप्शन एक्सक्विसिट मैरून, सिल्की सिल्वर और सुपिरियर वाइट में ऑफर किया गया है।

ऑन द अदर हैंड कैबिन अपने ऑन सेट ऑफ कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ है, जो मोर अपमार्केट लुक ऑफर करता है। इसमें सेंटर कंसोल के लिए वुडन स्टाइलिंग एलीमेंट्स, डोर पेनल्स, न्यू डुअल टोन मैरून एंड ब्लैक क्विलटेड, फॉक्स लैदर अपहोलस्टरी और वाइट पिपिंग हैं। कार में सेंटर आर्मरेस्ट, मैचिंग लैदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील व वाइट एम्बिएंट लाइटिंग भी हैं। रेस्ट ऑफ द फीचर्स वीएक्सआई व वीडीआई मॉडल्स से आइडेंटिकल है।

इसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ 2 डीआईएन एमपी3 ऑडियो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कीलैस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर्स, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल 4 पॉवर विंडोज मोर हैं। सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर एंड फ्रंट पैसेंजर एअरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, सेंटर लॉकिंग, सीटबेल्ट रिमाइंडर इनक्लूड हैं। इसमें सेम 1.4 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन और ट्राइड एंड टेस्टेड 1.3 लीटर डीडीआई डीजल मोटर है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से पेयर्ड है।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab