Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes Benz ने लॉन्च की V-Class, ये है कीमत

Mercedes Benz ने लॉन्च की V-Class, ये है कीमत

लक्जरी कारमेकर मर्सिडीज बेंज ने भारत में वी-क्लास मल्टी पर्पज विकल (एमपीवी) लॉन्च कर दिया है। मर्सिडीज बेंज वी-क्लास एक्सप्रेशन की एक्स शोरूम कीमत 68.40 लाख और मर्सिडीज बेंज वी-क्लास एक्सक्लूजिव की 81.90 लाख रुपए है। लक्जरी एमपीवी भारत में पहली बार इंट्रोड्यूस किया गया है। हालांकि करेंट जनरेशन मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में वर्ष 2014 से सेल के लिए अवलेबल है।

वी-क्लास एमपीवी भारतीय बाजार में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया है। न्यूली लॉन्च्ड वी-क्लास में एक ट्रेडिशनल फेमिली फेस कंप्लीट विद टिपिकल मर्सिडीज ग्रिल और स्वेप्टबैक हैडलैम्प्स ऑन आइदर साइड। रियर में एक मॉडेस्ट स्टाइलिंग कंप्लीट विद द एलईडी टेल लैम्प्स एंड ए लार्ज रियर विंडशील्ड। लक्जरी के लिए जाने वाला वी-क्लास ओपुलेंट उपहोलस्ट्री के साथ ऑफर्ड है।

यह मल्टीपल सीटिंग कंफिगरेशंस विद स्लाइडिंग डोर्स एट द रियर के साथ अवलेबल है। प्रीमियम फिनिश डैशबोर्ड में एक सेंट्रली माउंटेड टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो सर्कुलर एसी वेंट्स से फ्लैंक्ड है। एमपीवी में एक थ्री स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एक ट्विन डायल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है। अंडर द हूड मर्सिडीज बेंज वी-क्लास एक 2.0 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन से पॉवर्ड है।

यह एक सेवन स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से मैटेड है और 160 बीएचपी व 400 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। वी-क्लास के दोनों वर्जन एक स्टार ईज मैंटेनेंस पैकेज के साथ ऑफर किए जा रहे हैं। ये 1.48 लाख रुपए से शुरू होने के साथ दो साल या 30000 किलोमीटर के लिए है। भारत में पहली बार लॉन्च किए जाने के मौके पर मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि हम 2019 की शुरुआत हमारे ग्लोबल पोर्टफोलियो वी-क्लास के साथ कर एक्साइटेड हैं।

वी-क्लास एक्जेम्पलरी फंक्शनलिटी विद लक्जरी अपील, अनसरपास्ड कंफर्ट, एफिशिएंट ड्राइविंग डायनेमिक्स और अनकंप्रोमाइज्ड सेफ्टी को कंबाइन करता है। वर्सेटाइल वी-क्लास को वाइड एरे ऑफ पोटेंशियल कस्टमर्स (लार्ज फैमिलीज, स्पोट्र्स एनथुजिआस्ट्स और बिजनेसेज) के लिए टार्गेट किया गया है।

@John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab