Categories:HOME > Car > Compact Car

ऐसी है नई Volkswagen Tiguan, भारत में आएगा 7 Seat Version

ऐसी है नई Volkswagen Tiguan, भारत में आएगा 7 Seat Version

सैकंड जनरेशन फॉक्सवैगन टिगुएन (Volswagen Tiguan) ने फाइनली फ्रेंकफर्ट मोटर शो में अपना ग्लोबल डेब्यू किया। न्यू जेन टिगुएन (New Gen Tiguan) पहले अमेरिकी और यूरोपीयन मार्केट तथा वर्ष 2016 के अंत तक भारत में लॉन्च की जाएगी। इस प्रीमियम क्रॉसओवर को टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) और शेवर्ले ट्रेलब्लेजर(Chevrolet Trailblazer) जैसी कारों (Cars) की चुनौती का सामना करना पडेगा।

फॉक्सवैगन (Volkswagen)
के मोड्युलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स (MQB) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई टिगुएन (Tiguan) मौजूदा मॉडल (Model) की तुलना में 60 mm लंबी, 30 mm चौडी और 33 mm नीची है। व्हीलबेस भी 77 mm बढाया गया है, जो रियर सीट पैसेंजर्स के लिए ज्यादा स्पेसियस रहेगा। नया मॉडल एक्जिस्टिंग मॉडल (Existing Model) से 40.89 kg हल्का है, जिससे फ्यूल एफिशिएंसी और परफोरमेंस में बढोतरी होगी।

इंटरनेशनल मार्केट में न्यू जेन टिगुएन (New Gen Tiguan) 5 सीट कनफिगरशेन के साथ अवलेबल रहेगी, जबकि इंडिया बाउंड मॉडल (Model) में 7 सीट लेआउट के साथ ज्यादा लंबा व्हीलबेस है। यूरोपीयन मार्केट के लिए 2017 फॉक्सवैगन टिगुएन (2017 Volkswagen Tiguan) चार टीएसआई पेट्रोल और चार टीडीआई डीजल इंजन ऑप्शन में अवलेबल रहेगी। बेस वेरिएंट्स (Base Variants) में 123.3 bhp व 1.4 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन है, जबकि टॉप एंड मॉडल में 138 bhp और 2.0 लीटर का टीडीआई डीजल इंजन है।

2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी (4 मोशन) ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं। प्लग-इन 1.4 लीटर टीएसआई और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इस हाईब्रिड वेरिएंट टिगुएन जीटीई (Hybrid Variant Tiguan GTE) के लिए दावा किया जा रहा है कि यह 52.63 km/l. का माइलेज देगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab